Bihar Weather Update: बिहार में लगातार करवट बदल रहा मौसम, अधिकांश इलाकों में छाया हल्का कोहरा
Dec 06, 2023, 13:42 PM IST
बिहार में मौसम लगातार बदल रहा है. ज्यादातर इलाकों में सुबह में हल्का कोहरा छाया रहा. राजधानी पटना की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बदलते मौषम को देखते हुए आने वाले 48 घंटों में ठंड और बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात मिचोंग के कारण 6 दिसंबर को दक्षिण मध्य, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान आप न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट महसूस करेंगे.