Bihar Zoo Safari : आज से खुल जाएगा जू सफारी, आम लोग उठा सकेंगे सफारी का मज़ा । Nitish Kumar
Feb 17, 2022, 09:00 AM IST
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राजगीर में जू सफारी (Rajgir Zoo Safari) का उद्घाटन किया. 6 करोड़ की लागत से बने यह सफारी (Zoo Safari) 191.2 हेक्टेयर में फैला है. यहां बाघ, शेर, चीता, भालू, हिरण समेत अन्य जानवर होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जू सफारी (Chief Minister Nitish Kumar visited Zoo Safari) का भ्रमण किया. इस दौरान शेरों के झुंड को देख वो दंग रह रहे. गाड़ी रुकवाकर मुख्यमंत्री ने उनको खूब निहारा....बता दें कि आज से ज़ू सफारी आम लोगों के लिए खोल दिया जएगा, देखिए पूरी ख़बर