Bihari Cuisine: पूस के महीने में बिहार में क्यों खाया जाता है पिट्ठा, जानें वजह
Bihari Cuisine: बिहार का लिट्टी-चोखा ही नहीं बल्कि पिट्ठा भी काफी फेमस है. खासकर यहां पूस के महीने में पिट्ठा खाने की परंपरा है. कई लोग ऐसे भी है जो इस महीने में सिर्फ इसी पर अपना गुजारा करते हैं, लेकिन क्या आपको इसके पीछे की वजह पता है अगर नहीं, तो आइए हम बताते हैं...