BiharPolitics : बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बोल पर देश में छिड़ा सियासी संग्राम...
Jan 13, 2023, 11:33 AM IST
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर (Chandrashekhar) के एक बयान ने बवंडर खड़ा कर दिया है....उन्होंने दीक्षांत समारोह में मनुस्मृति और रामचरितमानस (Ramcharitmanas Controversy: ) पर विवादित टिप्पणी की....उनका यह भी कहना है, वह अपनी बात पर कायम हैं....उधर, बीजेपी उन पर हमलावर है, तो आरजेडी ने बचाव किया है....वहीं, सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कह रहे हैं, शिक्षा मंत्री के बयान के बारे में उन्हें मालूम ही नहीं है....देखिए पूरी ख़बर...