Biharpolitics : Tejashwi yadav ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री Nityanand Rai को लेकर दिया बड़ा बयान
Jul 19, 2022, 13:11 PM IST
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) ने राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2022) में वोट किया. इसके बाद मीडिया के एक सवाल पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanad Rai) पर बड़ा बयान दिया है.तेजस्वी ने कहा कि नित्यानंद राय जब मंत्री नहीं बने तो मुझसे मिले थे, कहा था कि मुझे RJD में ले लीजिए, यहां मन नहीं लग रहा है...तेजस्वी के इस दावे पर बिहार में बवाल शुरू हो गया है...