जंगलराज पर बिहार के डिप्टी सीएम Tejashwi yadav ने कहा-`जंगलराज तो केंद्र में है`
Aug 13, 2022, 12:45 PM IST
जंगलराज पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा- 'जंगलराज में खड़े होकर जंगल राज...जंगलराज चिल्लाओगे और अगर कोई मुंह ना तोड़े तो जंगलराज थोड़े ही ना है...जंगलराज तो केंद्र में है...जहां भाजपा के मंत्री चूं तक नहीं कर सकते है'