Bihar के Super Cop IPS ऑफिसर Amit Lodha की बढ़ीं मुश्किलें
Dec 09, 2022, 14:55 PM IST
Khakee Web Series: भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और मगध रेंज के पूर्व आईजी अमित लोढ़ा के खिलाफ (Special Vigilance Unit) ने भ्रष्टाचार और वित्तीय गड़बड़ी के मामले में केस दर्ज किया है. विशेष निगरानी इकाई ने इससे पहले गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ डीए केस दर्ज करते हुए बुधवार को उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी. विशेष निगरानी इकाई के अनुसार, अमित लोढ़ा ने पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार और व्यक्तिगत लाभ के लिए वित्तीय अनियमितताएं की थी....देखिए पूरी ख़बरें !