Patna से भव्य बनेगा बिहटा Airport, इस महीने तक होगा जाएगा तैयार!
Bihta Airport: 1453 करोड़ की लागत से बिहार के बिहटा में भव्य एयरपोर्ट बनने जा रहा है. बिहार का बिहटा जिसे न्यू पटना या ग्रेटर पटना भी कहा जाता है. यहां पटना से भी बड़ा एयरपोर्ट बनने वाला है. अगले महीने यानी कि नए साल के शुरुआत में इस एयरपोर्ट का टेंडर निकलेगा और फरवरी 2024 में एयरपोर्ट का काम शुरू कर दिया जाएगा. बिहटा एयरपोट के लिए जुलाई 2023 में वित्तिय स्वीकृति मिली थी. अब इसको लेकर प्रशासिनक स्वीकृति भी मिल गई है. जिसके बाद टेंडर निकालने की प्रक्रिया जारी है. उम्मीद है फरवरी के अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. देखें वीडियो.