Rupauli By-Election 2024: `कोई नई नहीं 2000 ईस्वी से चुनाव लड़ते आ रहे हैं`, मतदान करने के बाद बोली Bima Bharti
Rupauli By-Election 2024: रुपौली सीट से विधायक बीमा भारती ने राजद में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद आज इस सीट पर उपचुनाव कराया गया. वहीं बीमा भारती ने मतदान करने के बाद कहा- 'कोई नई नहीं 2000 ईस्वी से चुनाव लड़ते आ रहे है'. देखें वीडियो.