दागी हैं नीतीश के मंत्री ?: बीमा भारती का मंत्री लेसी सिंह पर बड़ा आरोप
Aug 17, 2022, 23:55 PM IST
नीतीश कैबिनेट के विस्तार (bihar cabinet expansion) के बाद जेडीयू में बगावत सामने आ गई है. रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती (JDU MLA Bima Bharti) ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीमा भारती ने कहा कि गलत लोगों को मंत्री बना दिया गया है. बीमा भारती पर बड़ा आरोप लगाते हुए बीमा ने कहा कि लेसी सिंह (Leshi Singh) मर्डर कराती हैं फिर भी उन्हें मंत्री बना दिया गया है.