Bipasha Basu baby first: बिपाशा बसु ने दिखाई बेटी की पहली झलक, रखा ये बेहद खास नाम
Nov 13, 2022, 13:19 PM IST
Bipasha Basu baby first:एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने शनिवार को बेटी को जन्म दिया है. कपल ने बेटी का नाम रखा है बेहद खास. बिपाशा ने शेयर किया पोस्ट साझा. नन्हीं परी के पैरों को कपल ने हथेलियों में थाम रखा है. इस तस्वीर को साझा करते हुए कपल ने लिखा- "हमारे प्रेम और मां के आशीर्वाद की भौतिक अभिव्यक्ति अभी यहां है और वह दिव्य है" इसी के साथ उन्होंने बेटी का नाम बताते हुए लिखा- "देवी बसु सिंह ग्रोवर".