Bipasha Basu Welcomes Baby: 43 साल की उम्र में एक्ट्रेस बिपाशा बसु बनीं मां
Nov 12, 2022, 17:55 PM IST
Bipasha Basu Gives Birth: फिल्मी दुनिया से एक गुड न्यूज़ आ रही है की बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर नन्ही परी का जन्म हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिपाशा ने 43 साल की उम्र में एक बेटी को जन्म दिया है. बिपाशा और करण के बच्चे के जन्म की खबर सामने आते ही बधाई का तातां लग गया है. इस खुशी के मौके पर सेलेब कपल को फैन्स की और की तरफ से ढेर सारी बधाइयां मिल रही है. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले बिपाशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और करण एक बेटी चाहती हैं.