बीजेपी कार्यालय में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती, देखे वीडियो
बेगूसराय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर भाजपा कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए उन्हें महामानव बताते हुए अजय राजनेता बताया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि अटल जी की पूरी जिंदगी राष्ट्र को समर्पित रहा है और हमेशा हिंदी और राष्ट्र की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया और वह एक अजय राजनेता थे. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अटल जी की जन्म जयंती अवसर पर इतना ही कहूंगा अटल जी एक महामानव थे और पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित किया.