कड़ाके की ठंड ने पुलिस को बना दिया चोर, जलाऊ लकड़ी चुराते पुलिस का वीडियो वायरल
Jan 04, 2023, 23:11 PM IST
बिहार में शीतलहर अपने चरम पर है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड, कोहरे और पछुआ हवा से बिहार के लोग बेहाल हैं. इस कड़ाके की ठंड में आमतौर पर लोग ठंड से बचने के लिए ग्रामीण इलाकों में अलाव जलाते हैं. ऐसे में लकड़ी चुराते पुलिसकर्मी कैमरे में कैद हो गए. इस मामले को बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिसकर्मी की यह हरकत एक दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.