Patna SSP के खिलाफ कार्रवाई पर अड़ी BJP
Jul 16, 2022, 22:11 PM IST
पटना एसएसपी Manavjit Singh Dhillon की ओर से पीएफआई की तुलना RSS से किए जाने पर बिहार में सियासत तेज है.... बीजेपी इस बयान पर आंखें तरेर रही है तो जदयू मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है, बिहार NDA में मामले को लेकर घमासान मच गया है, BJP ने जहां पटना SSP पर कार्रवाई की मांग की है तो वहीं JDU बीजेपी की मांग से किनारा करती दिख रही है, देखिए पूरी ख़बर !