BJP के Bettiah सांसद Dr. Sanjay Jaiswal ने महागठबंधन पर बोला हमला

Jun 08, 2023, 15:11 PM IST

बेतिया से खबर है जहां बीजेपी के बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने महागठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में एक साथ दो बड़े हादसे हुए. बालासोर में एक ट्रेन हादसा हुआ था जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे और दूसरी घटना में बिहार में 1700 करोड़ का पुल गिर गया था. एक तरफ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पिछले 78 घंटे से मौके पर हैं. बोगियों में घुसकर मृतकों को निकालने का काम किया. ट्रैक की मरम्मत का काम किया. तो वहीं तेजस्वी यादव 1700 करोड़ का पुल गिरने के बाद भी वहां नहीं पहुंचे. पुलिया में बड़ा घोटाला हुआ है. क्योंकि जब यह पुल पहली बार गिरा तो तत्कालीन मंत्री नितिन नवीन ने काम पर रोक लगा दी थी. उसकी जांच रुड़की भेजी गई थी. इसका डिजाइन गलत था, लेकिन महागठबंधन की सरकार बनते ही पुल बनाने की मंजूरी दे दी गई और पुल को तोड़ दिया गया, इसमें बड़ा घोटाला हुआ. सांसद यहीं नहीं रुके उन्होंने सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव और ललन सिंह पर कांग्रेस की गुलामी करने का भी आरोप लगाया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link