BJP ने फिर दिया JDU को बड़ा झटका
Sep 19, 2022, 07:11 AM IST
Politics : जब से बिहार में BJP-JDU गठबंधन टूटा है तब से BJP बिहार से बाहर JDU को एक के बाद एक झटका दे रही है... इस बार BJP ने फिर सीएम नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) की पार्टी JDU को बड़ा झटका दिया है...इस बार दादर नगर हवेली ( Dadar Nagar Haveli ) की पूरी JDU इकाई का बीजेपी में विलय हो गया है...देखिए पूरी ख़बर...