`संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी`- RJD प्रवक्ता शक्ति यादव
Mar 06, 2023, 12:43 PM IST
सोमवार की सुबह, लालू परिवार को शायद यह नहीं पता होगा कि सीबीआई टीम पूर्व सीएम राबड़ी देवी के निवास पर आएगी, लेकिन यही बात हुई थी. 12 Member CBI टीम राबड़ी निवास पर पहुंची. जिसपर लालू परिवार के करीबी और RJD प्रवक्ता शक्ति यादव ने बयान दिया.