Bihar Cabinet Expansion: Hari Sahni ने मैथिली भाषा में ली मंत्री पद की शपथ, नीतीश कैबिनेट में हुए शामिल
Bihar Cabinet Expansion: बीजेपी कोटे से हरि सहनी ने मंत्री पद की शपथ ली है. मौजूदा समय में हरि सहनी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं. मूलरूप से दरभंगा के रहने वाले बीजेपी एमएलसी हरि सहनी की पहचान मछुआरा समुदाय के साथ पिछड़ों के नेता के रूप में भी है. हरि सहनी 2022 में विधान पार्षद मनोनीत किए थे. जिसके बाद आज वो मंत्री पद की शपथ लेकर नीतीश कैबिनेट में शामिल हो गए. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सभी की निगाहें हरि सहनी पर टिकी रह गईं. दरअसल, हरि सहनी ने मैथिली भाषा में मंत्री पद की शपथ ली. जिसके बाद वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. देखें वीडियो.