पार्लियामेंट के उद्घाटन का विरोध लोकतंत्र का विरोध : मंगल पांडे
May 25, 2023, 11:33 AM IST
मंगल पांडे ने कहा पार्लियामेंट के उद्घाटन का विरोध लोकतंत्र का विरोध माना जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मंगल पांडे ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री द्वारा पार्लियामेंट के उद्घाटन का विरोध कर रही है वह कहीं ना कहीं लोकतांत्रिक व्यवस्था का विरोध कर रही हैं. अमूमन जब भी ऐसा होता है तो प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री ही इस तरह के उद्घाटन को किया करते हैं. ऐसी स्थिति में विरोध करना कहीं ना कहीं लोकतांत्रिक व्यवस्था का विरोध करना माना जाएगा.