वक्फ बोर्ड कानून पर भाजपा नेता नीरज कुमार का बयान, कांग्रेस पर साधा निशाना
सौरभ झा Thu, 08 Aug 2024-7:02 pm,
पटना: भाजपा नेता नीरज कुमार ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड को असीमित अधिकार देकर देश को फिर से बांटने की कोशिश की थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए कानून के माध्यम से सही किया है. नीरज कुमार ने इसे कांग्रेस का "पुराना पाप" बताया और कहा कि मोदी जी ने इस पाप को धो दिया है. उन्होंने इस बिल का समर्थन करने वाले सभी सहयोगी दलों का भी धन्यवाद किया. नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने वक्फ कानून को ऐसी शक्तियां दी थीं जो देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा थीं. भाजपा ने इस स्थिति को सुधारने का काम किया है, जिससे देश में न्याय और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.