BJP नेता RCP सिंह ने जारी किया बड़ा बयान, शिक्षा विभाग की खोल कर रख दी पोल पट्टी
बिहार और झारखंड में ED की कार्रवाई पर BJP नेता RCP सिंह का बड़ा बयान जारी किया है. नीतीश कुमार पर RCP ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार के लिए इससे बड़ा सपना की बात हो ही नहीं सकता, बिहार के शिक्षा विभाग को हाथ जोड़कर RCP ने खूब सुनाया, झारखंड में कांग्रेस नेता के घर से 300 करोड़ कैश बरामद होने पर RCP ने कहा नोट गिनने वाली मशीन ही खराब हो गई , कांग्रेस नेता अपने घर RBI के यूनिट खोल रखे थे.