RK Sinha Exclusive: BJP नेता आर के सिन्हा को नहीं भाया KK Pathak का फैसला, कहा- `उचित नहीं शिक्षकों को प्रताड़ित करना`
RK Sinha On KK Pathak: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा से ज़ी बिहार झारखंड ने खास बातचीत की है. इस एक्सक्लूसिव बातचीत में आर के सिन्हा से कई सवालों के जवाब दिए हैं. खासकर जब उनसे केके पाठक के फैसले को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा- 'छात्रों को रिलीफ तो दिया गया है. लेकिन, शिक्षकों को भी रिलीफ मिलना चाहिए. आखिर किन कारणों से शिक्षकों को छात्रों के स्कूल में नहीं होने के बावजूद बुलाया जा रहा है. यह देखने की जरूरत है'. इसके आगे बीजेपी नेता आर के सिन्हा ने साफ तौर पर कहा है कि- 'शिक्षकों को प्रताड़ित करना उचित नहीं है'. देखें वीडियो.