Vishnupad मंदिर विवाद पर BJP नेता Sanjay Jaiswal का CM Nitish kumar पर जोरदार हमला
Aug 24, 2022, 12:10 PM IST
Bihar Politics : बिहार के विष्णुपद मंदिर में सीएम नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) के साथ बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री Mohammad Israil Mansuri के प्रवेश का मुद्दा काफी गरमा गया है...बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमल बोला है....संजय जायसवालने कहा-'नीतीश कुमार ये जानते हुए कि विष्णुपद मंदिर में गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित है...इसके बावजूद भी सीएम मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी को मंदिर के अंदर लेकर गए...यह पूरी एक साजिश का हिस्सा है'...देखिए पूरी वीडियो...