Sunil Mani Tripathi On KK Pathak: सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, किसी को नहीं भा रहे के के पाठक, अब BJP विधायक सुनील मणि त्रिपाठी हुए फायर
Sunil Mani Tripathi On KK Pathak: बिहार के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को गर्मी छुट्टी नहीं देने पर राज्य में बवाल मचा हुआ है. दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक अपने फैसलों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हालांकि, कई बार उनके फैसलों पर पक्ष और विपक्ष के नेता नाराज होते रहे हैं. इसी कड़ी में अब सत्ता पक्ष के नेता भी के के पाठक से नाराज चल रहे हैं. हाल ही में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने भी के के पाठक के फैसले पर सवाल उठाया था. जिसके बाद अब गोविंदगंज के विधायक सुनील मणि त्रिपाठी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ही बंधक बना लेने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है. बीजेपी नेता सुनील मणि त्रिपाठी ने के के पाठक के फैसले पर सवाल उठाते अजीबोगरीब बयान देते हुए क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.