JDU के साथ गठबंधन पर BJP नेता सुशील मोदी, `नीतीश कुमार अब एक बोझ, हम खुश हैं वो चले गए`
Jan 29, 2023, 18:22 PM IST
सुशिल मोदी ने नितीश कुमार पर साधा निशाना, कहा कि किसी भी हालत में भविष्य में नीतीश कुमार से गठबंधन नहीं हो सकता. नीतीश कुमार अब बोझ बन गए हैं. उनकी वोट लेने की क्षमता खत्म हो गई है. मोदी जी ने प्रचार किया तो उनकी पार्टी को 44 सीटें मिलीं नहीं तो 15 सीटें जीत जातीं. हम खुश हैं कि वह चले गए: जदयू के साथ गठबंधन पर भाजपा नेता सुशील मोदी