BJP नेता Vijay Kumar Singh की पटना में प्रदर्शन के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम
Jul 13, 2023, 21:15 PM IST
पटना में प्रदर्शन के दरम्यान बीजेपी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मौत की खबर जैसे उनके गांव जहानाबाद के कल्पा में पहुंची तो परिजनों ने दहाड़ मारकर रोना शुरु कर दिया. पूरी गांव का माहौल गमगीन हो गया. मां बहन और उनके परिजन सहित सभी लोग दहाड़ मार कर रो रहे है. विजय कुमार सिंह के चाचा ने बताया आज सुबह ही वे पटना में प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गए थे और उनके मोबाइल से ही रूपेश नाम के व्यक्ति ने फोन कर पहले घायल होने और बाद में मौत होने की सूचना दी. उसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा है.