PM सो रहे, CM Biren Singh को बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं`, मणिपुर मुद्दे पर बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद बोले Vinod Sharma
Jul 27, 2023, 17:18 PM IST
Vinod Sharma After Resigning: मणिपुर मुद्दे पर बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद विनोद शर्मा ने कहा कि, 'भारी मन से मैंने जेपी नड्डा और पीएम मोदी को लिखा कि मणिपुर के वीडियो जैसी घटना कहीं और नहीं हुई है. फिर भी पीएम सो रहे हैं, उनमें सीएम बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं है... इंसानियत के तौर पर मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका और मामला उठाया...'