कृषि मंत्री Sudhaker Singh के इस्तीफे पर BJP नेताओं का तंज
Oct 02, 2022, 17:33 PM IST
Sudhakar Singh Resignation: रविवार को बिहार के कृषि मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अपने बयानों को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में चल रहे थे. बीते दिनों एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था- उनके विभाग चोरों से भरे पड़े हैं और वो चोरों के सरदार हैं. वहीं, इससे पहले उन्होंने कहा था- माप तौल अधिकारी अगर आपको मिलें तो जूते से मारिए. इसके अलावा सुधाकर सिंह नें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कृषि रोड मैप पर भी सवाल उठाया था, कृषि मंत्री के इस्तीफे पर बिहार बीजेपी के नेताओं ने जमकर तंज कसा....देखिए पूरी ख़बर !