सासाराम में बीजेपी के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी पर सरकार के खिलाफ बीजेपी का महाधरना
May 04, 2023, 09:55 AM IST
भारतीय जनता पार्टी सासाराम कलेक्ट्रेट के सामने महाधरने पर बैठी है. खबर सासाराम से है. इस धरने में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शामिल हुए. बता दें कि सासाराम सांप्रदायिक हिंसा मामले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. जिसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यह धरना आयोजित किया जा रहा है. पिछले महीने 30 अप्रैल को सासाराम के पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से पूरे प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सासाराम समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के अलावा बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे.