बीजेपी विधायक Haribhushan Thakur Bachaul का बड़ा बयान, कहा- `बिहार को करें हिंदू राज्य घोषित`
Oct 05, 2023, 18:37 PM IST
बिहार में जातीय आंकड़ों पर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल का बड़ा बयान सामने आया है. हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि जिसकी जितनी भागेदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी. उन्होंने आगे कहा कि आंकड़ों में बिहार में हिंदुओं की संख्या 82 फीसदी है. इसलिए बिहार को हिंदू राज्य घोषित किया जाना चाहिए.