BJP विधायक Jivesh Mishra ने कहा- `Amit Shah की ओर से Nitish Kumar को हरी झंडी जैसी कोई बात नही है`, देखें वीडियो
Jivesh Mishra On Nitish Kumar: बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा. 'अमित शाह की ओर से नीतीश कुमार को हरी झंडी जैसी कोई बात नही है, उन्होंने एक सामान्य बात कही है, लोकसभा चुनाव का समय है, कैसे गठबंधन बनेगा और कौन साथी आयेंगे. बीजेपी गठबंधन के राजनीति का जनक रही है. गठबंधन में और कौन आएंगे, नहीं आएंगे इसपर अमित शाह ने एक व्यापक बयान दिया होगा. बिहार से इसका कोई लेना देना नही है'. देखें वीडियो.