`कोई कॉलर पकड़ ले, मैं उसे गोली न मार दूं, तो मेरा नाम मधु भाई नहीं` - MLA मधु श्रीवास्तव
Nov 17, 2022, 17:33 PM IST
टिकट कटने के बाद वडोदरा के वाघोडिया से विधायक मधु श्रीवास्तव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वह इस सीट पर 6 बार से विधायक हैं. पार्टी ने मधु श्रीवास्तव को निर्दलीय न लड़ने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. इसी बीच उनका एक भाषण वायरल हो रहा है.