BJP MLA Neeraj Bablu ने कहा- `Nitish Kumar का आदेश ब्रह्मा की लकीर`, वहीं पूर्व मंत्री Zama Khan बोले `KK Pathak नहीं सुनेंगे तो होगी कार्रवाई`

शुभम राज Feb 29, 2024, 16:45 PM IST

Bihar School Timing: बिहार में स्कूलों की टाइमिंग और केके पाठक के फरमान को लेकर विपक्ष ने आज सदन में खूब हंगामा किया है. जिसके बाद जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री जमा खान ने कहा- 'जो नेता निर्देश दिए है वो करना है'. इसके आगे उन्होंने कहा- 'केके पाठक अगर नही सुनेंगे तो कार्रवाई होगी, 10 से 4 ही स्कूल चलेगी. बात हो गया है'. वहीं बीजेपी एमएलए नीरज बबलू ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दोनों नेताओं ने क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link