BJP MLA Vinay Bihari ने दी Resignation की धमकी
May 15, 2021, 14:44 PM IST
Patna: यूपी गंडक परियोजना की ओर से रोहुआ नदी को गंडक से जोड़ने के लिए निर्माणाधीन चैनल निर्माण का लौरिया विधायक विनय बिहारी ने न सिर्फ कड़ा विरोध किया है, बल्कि कार्य नहीं रोके जाने पर विधायक पद से इस्तीफे की भी बात कह दी है. इस मुद्दे को लेकर विधायक आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं. विधायक का वीडियो और ऑडियो भी वायरल हुआ है.