BJP MLC Hari Sahni को बनाया गया बिहार विधान परिषद में विपक्ष का नेता, राष्ट्रीय प्रवक्ता Sanjay Mayukh ने दी प्रतिक्रिया
Aug 20, 2023, 16:19 PM IST
Bihar Politics: रविवार को बीजेपी कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने घोषणा की कि हरी सहनी अब बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता होंगे. इससे पहले खुद सम्राट चौधरी विधान परिषद में बीजेपी के नेता थे. इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर भी मौजूद रहे. उपस्थित लोगों ने हरी सहनी का स्वागत करते हुए उनका मुंह मीठा कराया. सम्राट चौधरी ने विधि व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा और बेगूसराय में पिता पुत्र की हुई हत्या को लेकर हरी मांझी के नेतृत्व में एक जांच दल गठित करने की घोषणा की जो बेगूसराय जाकर घटना स्थल से वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर पदेश नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेंगे.