Raju Srivastava के निधन पर भावुक हुए BJP सांसद Ravi Kishan
Sep 21, 2022, 16:15 PM IST
Raju Srivastav Death: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन (Raju Srivastav) राजू श्रीवास्तव का (Death) निधन हो गया है.... उन्होंने अपनी अंतिम सांस 58 साल की उम्र में ली है. उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था...देखिए पूरी ख़बर !