`चल इसमे दुबकी लगा`: यमुना में केमिकल छिड़कने पर बीजेपी सांसद ने अधिकारी को लगाई फटकार
Oct 29, 2022, 23:33 PM IST
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारी संजय शर्मा से अपने सिर पर केमिकल डालने को कहा. छठ पूजा के लिए यमुना को साफ करने के लिए पानी में केमिकल डाला जा रहा है. प्रवेश वर्मा ने इसे जहरीला रसायन बताते हुए नाराजगी जताई.