Bihar Byelection 2022 : BJP या JDU, कौन बनेगा कुढ़नी का किंग ?
Nov 16, 2022, 17:00 PM IST
Kurhani By Election 2022: बिहार की कुढ़नी सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए महागठबंधन और बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. इस बीच, एआईएमआईएम ने भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. 16 नवंबर का नामांकन का आखरी दिन है, लेकिन राजनीति अभी से शुरू हो गई है. सभी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं...देखिए पूरी ख़बर !