PFI और RSS की तुलना वाले Patna SSP के बयान पर बिहार में सियासी बवाल
Jul 15, 2022, 09:33 AM IST
बिहार की राजधानी पटना में देश विरोधी गतिविधियों ( Patna Terror Module) का खुलासा हुआ है. फुलवारीशरीफ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI की आड़ में खतरनाक साजिश रची जा रही थी. जांच में अब तक मिली जानकारियों को पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP MS Dhillo) ने मीडिया से साझा किया. एमएस ढिल्लो ने कहा कि आरएसएस की तरह फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर युवाओं को बुलाया जा रहा था, Patna SSP के इस बयान पर बीजेपी बुरी तरह भड़की हुई है...बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने भी मांग की है कि SSP अपने बयान पर माफी मांगे, देखिए और क्या बोले बीजेपी विधायक !