सचिवालय घेराव को लेकर भाजपा ने रवाना किया प्रचार वाहन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मौके पर हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Apr 10, 2023, 15:33 PM IST
कल यानी 11 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सचिवालय घेराव का कार्यक्रम है. जिसको लेकर तैयारी जोरों शोरों पर है. आज प्रदेश कार्यालय से प्रचार वाहन को रवाना किया गया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. मौके पर रघुवर दास ने सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि जमशेदपुर में जो कुछ हुआ उसके पीछे साजिश है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार हर मामले में विफल है. वह चाहे लॉ एंड ऑर्डर का मामला हो या चाहे महिला सुरक्षा का मामला हो.