`बिहार में JDU पूरी तरह खत्म, आरक्षण विरोधी पार्टी RJD` :BJP प्रदेश अध्यक्ष Samrat Choudhary
Dec 04, 2023, 18:53 PM IST
नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के स्वस्थ होने की कामना करता हूं, नीतीश कुमार विशेष तौर पर स्वस्थ होकर आए हम लड़ेंगे. बीच बीच में पीएम पद का कीड़ा काटते रहता है, नीतीश कुमार खाता खोल के तो दिखाए. जितना नीतीश कुमार के उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश में वोट मिला उतना हमारे गांव के मुखिया को वोट मिलता है. यही है राजनीतिक हैसियत. जेडीयू बिहार में पूर्ण रूप से समाप्त है. बीजेपी के लोग लालू यादव और नीतीश कुमार की संयुक्त जोड़ी को हराने के लिए तैयार है. जानिए और क्या कहा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने.