BJP प्रदेश अध्यक्ष Sanjay jaiswal ने बताया किसने किया उनके घर पर हमला
Jun 17, 2022, 14:44 PM IST
बीजेपी ( BJP ) के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ( Sanjay jaiswal ) ने अपने घर पर हुए हमले को लेकर कहा कि 'मेरे घर को आग लगाने का प्रयास किया गया.डीजल और मोबिल फेंका गया.बगल के घर से भी पथराव किया गया.यह एक पूरी साजिश थी मेरे घर को उड़ाने की.पूरी साजिश के तहत यह हुआ है.सरकार इस पर संज्ञान में है.प्रशासन की तरफ से जितनी कार्रवाई होनी चाहिए थी उतनी नहीं हुई.प्रशासन को इसको देखना चाहिए...देखिए पूरी वीडियो...