सीएम नीतीश पर बीजेपी का तंज, कहा- `विपक्षी एकता के नाम पर कुछ भी कर लें दाल गलने वाला नहीं`
Apr 24, 2023, 20:05 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. ममता बनर्जी ने इस मुलाकात को बेहद सार्थक बताया, लेकिन बीजेपी का कहना है कि विपक्षी एकता के नाम पर विपक्ष कुछ भी कर लें इनका दाल गलने वाला नही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम सामने आता है तब बीजेपी दावे के साथ चार सौ सीट से ज्यादा पर काबिज होगी.