Bihar Violence: बीजेपी की टीम आज नालंदा और सासाराम का करेगी दौरा
Apr 06, 2023, 16:33 PM IST
बिहार शरीफ में पिछले 31 मार्च को विराट शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में हुए हिंसक उपद्रव के बाद अब यह मामला राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा है. बुधवार को बीजेपी के 8 विधायक का दल बिहार शरीफ पहुंचा लेकिन सोहसराय के 17 नंबर के पास ही प्रशासन ने बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा और अन्य विधायकों को शहर के इंट्री प्वाइंट पर ही रोक दिया. प्रशासन के इस रवैए से विरोधी दल के नेता विजय कुमार सिन्हा काफी नाराज दिखे.