RSS की तुलना वाले Patna SSP के बयान पर SSP के खिलाफ कार्रवाई चाहती है BJP
Jul 16, 2022, 12:44 PM IST
पटना SSP के एक बयान से सियासी तूफान आ गया है. बीजेपी तो हाथ धोकर SSP के पीछे पड़ गई है. पुलिस मुख्यालय से SSP को शो कॉज नोटिस गया है. लेकिन बीजेपी को लगता है कि SSP के मसले पर लीपापोती हो रही है. उधऱ SSP के समर्थन में RJD और JDU सामने आ (BJP Vs JDU) गई है.