बीजेपी अभी नीतीश कुमार के पहले वार से उबर भी नहीं पाई थी कि नीतीश ने कर दिया अगला प्रहार

Aug 10, 2022, 21:44 PM IST

बीजेपी अभी नीतीश कुमार के पहले वार से उबर भी नहीं पाई थी कि नीतीश ने अगला प्रहार कर दिया. नीतीश कुमार ने शपथ लेते ही कहा कि 2024 के लिए सबको एकजुट हो जाना चाहिए. वो यही नहीं रुके, बोले- किसी को लगता है कि विपक्ष खत्म हो गया है तो मैं विपक्ष में ही आ गया हूं. साफ है कि नीतीश के लिए तेजस्वी के साथ जाना एक बहाना है, 2024 असल निशाना है. पाला बदलते ही नीतीश ने अपनी एजेंडा भी बदल दिया है. नीतीश अब नेशनल पॉलिटिक्स में धमक दिखाना चाहते हैं. नीतीश के ये मंसूबे विपक्ष के लिए अच्छी खबर हो सकती है जो एक अदद चेहरे की तलाश में है. ऐसा चेहरा जिसे मोदी के खिलाफ मैदान में उतारा जा सके. तेजस्वी के लिए भी ये गुड न्यूज है. नीतीश बिहार से निकलते हैं तो उन्हें बिहार में पंख फैलाने का मौका मिलेगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link