कुढ़नी उपचुनाव में BJP की जीत : 3632 वोट से केदार गुप्ता जीते
Dec 08, 2022, 16:55 PM IST
बिहार की कु़ढ़नी उपचुनाव (Kurhani Election Result ) मे बीजेपी ने जीत हासिल की है. कड़ी टक्कर में बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता ने जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 वोट से हरा दिया है. जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं.