Gaya Liquor Sezied: नदी में बोतल छिपाकर चल रहा था विदेशी शराब का काला कारोबार, पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासा

शुभम राज Sep 24, 2024, 17:00 PM IST

Gaya Liquor Sezied: बिहार में कहने को तो 2016 से ही शराबबंदी लागू है. लेकिन राज्य में इससे ना पीने वाले वालों फर्क पड़ा है और बेचने वालों को. मगर हां अगर कुछ बदला है तो वो है बिना लाइसेंस के शराब का काला कारोबार. ऐसा हम इसलिए कह रहे क्योंकि राज्य के अलग-अलग हिस्सों से शराबबंदी की पोल खोलने वाली खबर सामने आते रहती है. इन दिनों ऐसी ही एक खबर बिहार के गया से आई है. जहां बोधगया के मगध विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने कोशीला गांव के नदी से मंगलवार की सुबह भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया गया है. देखें वीडियो.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link