बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर हुआ खूनी संग्राम
Nov 17, 2023, 09:57 AM IST
बेगूसराय में एक बार फिर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है. जिसमें 4 महिला और 3 पुरुष शामिल है. वहीं इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आप तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं किस तरह से जमीनी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और तलवारबाजी हो रही है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा. वहीं लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते रहे.